संदेश

फ़रवरी, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रॅफिक पुलिस ने कहा महामार्ग पर नहीं चलाते देखा महिला को कार

चित्र
   हैदराबाद की ट्रेनर से बातचीत में उजागर हुआ उच्च   संस्कृति का शोषण               औंरगाबाद-जलगांव राष्ट्रीय महामार्ग पर अचानक शहर के मुहाने पर यातायात पुलिस एक महिला को कार आंध्रप्रदेश पासिंग की कार चलाते देख कागजों की पुछताछ के लिए रोकता है। महिला चालक के पडोस की सीट में बैठे बुर्जूग व्यक्ती के दरवाजा खोलते ही यातायात पुलिस बडे अदद के साथ उन्हें बैठे रहने का इशारा करता है और महिला चालक से कागजों की जांच पडताल करने लगता है। सब कुछ व्यवस्थीत होने पर यातायात पुलिस कर्मी धन्यवाद अदा करते हुए बताता है की महामार्ग पर लंबी यात्रा के लिए किसी महिला को गाडी चलाते नहीं देखा। इस पर कार चला रही लगभग ४५ वर्षीय महिला ने हैदराबाद की फ्रेंच भाषा व व्यक्तीत्व विकास की ट्रेनर श्रीमती शुभा भसीन सेठ के रुप में अपना परिचय देते हुए बताया की नांदेड से औंरगाबाद होते हुए जलगांव तक ३ बार यातायात पुलिस कर्मीओं ने उन्हें रोकते हुए यही आश्चर्य व्यक्त किया है। यह परिवार खानदेश में एक समारोह में सम्मिलित होने निकला था ।           दैनिक भास्कर संवाददाता ने फ्रेंच ट्रेनर के बारे में जानने का

धन्यवाद ज़िंदगी

चित्र

फेसबुक पर फैल रहे अश्लील वाईरस से लोगों की छवि धुमिल

चित्र
    फेसबुक पर फैल रहे अश्लील वाईरस से लोगों की छवि धुमिल,        विशेषज्ञों ने सचेत रहते हुए दी पासवर्ड बदलने की सलाह       सोमवार को जलगांव सहित देशभर के फेसबुक युजर्स अश्लील वाईरस को लेकर अच्छे खासे परेशान दिखाई दिये। परेशानी का आलम यह था कि लोग एक दूसरे को फोन करके संबंधित अश्लीलता के बारे में आगाह करते दिखाई दिये। फेसबुक पर इन दिनों विगत कुछ समय यां जनवरी माह से कईं प्रकार के अश्लीम मैसेज, चित्र आदि अचानक पोस्ट हो रहे है। जिसको लेकर फे सबुक युजर्स, फे सबुक प्रयोग कर्ता अपने मित्रों के बारे में गलत राय बना ले रहे है। और इन गलत फहमियों की बदौलत लोगों में आपस में ही द्वेष निर्माण होने लगा है। आईटी क्षेत्र व सॉफ्टवेअर से जुडे विपुल पंजाबी, विशाल मंत्री ने बताया कि विगत दो-तीन दिन से फे सबुक पर अश्लील से वीडिओ, फोटो आदि अपने आप किसी के नाम पर अपलोड हो रहे है। इतना ही नहीं यह सारी सामग्री फेसबुक युजर्स के मित्रों, परिजनों आदि को अपने आप ही टैग कर ले रहे है। जिसकी जानकारी फेसबुक खाता धारक को नहीं मिल पाती। किन्तू जब कोई अन्य फेसबुक पर बैठता है तो उसकी फेसबुक दीवार पर यह सा