संदेश

नवंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बस मीठा मीठा बोलो

चित्र
                                            शीर्षक से याद आया की टीना मुनीम और देव आनंद अभिनीत फिल्म ‘मनपसंद’ सन 1980 में प्रदर्शित हुई थी। इसमें मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया, राजेश रोशन के संगीत से सजा एक गीत था ... लोगो का दिल अगर हा जितना तुमको है तो बस मीठा मीठा बोलो लोगो का दिल अगर हा जितना तुमको है तो बस मीठा मीठा बोलो चले है जैसे कहीं शीशे पे आरी कानो को लगे है आवाज़ तुम्हारी चले है जैसे कहीं शीशे पे आरी कानो को लगे है आवाज़ तुम्हारी कहना है कुछ अगर तो बोलो में मिशरी घोलो बस मीठा मीठा बोलो साज़ छुपा है जब सीना-ए-दिल में गीत तुम्हारे है तो फिर मुश्किल में साज़ छुपा है जब ई-ए-दिल में गीत तुम्हारे है तो फिर मुश्किल में सब से तुम्हे अगर हा आगे बढ़ना है तो बस मीठा मीठा बोलो सौ मे से एक है बात पते की दिन हो सुरीला तो रात मज़े की सौ मे से एक है बात पते की दिन हो सुरीला तो रात मज़े की अपना यह माल अगर हाँ बेचना तुम को है तो बस मीठा मीठा बोलो लोगों का दिल अगर हा जितना तुमको है तो बस मीठा मीठा बोलो.. गीत भले ही वर्ष १९८० में लिखा गय