पानी निकालने वाली मोटर साइकिल बनाने वाले विकास शिंदे
खेती के औजार से लेकर जमीन से पानी निकालने वाली मोटर साइकिल बनाने वाले विकास शिंदे को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति ने सराहा विकास के काम को जलगांव ! हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुये राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान के छठवे राष्ट्रीय संशोधन स्पर्धा में अमलनेर तहसील के पिंगलवाडा में रहनेवाले विकास शिंदे को उनके प्रयोगात्मक कार्यों व शोधात्मक प्रस्तुति के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के रुप में ५० हजार रुपये नगद व सम्मानचिन्ह के साथ नवाजा गया। पिंगलवाडा के विकास चैतराम शिंदे को प्रसिध्द वैज्ञानिक रघुनाथ माशेलकर के हांथो सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनआइएफ के प्रोफेसर अनिल गुप्ता व अन्य मौजूद थे। राष्ट्रपति भवन प्रांगण में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में देशभर से नव शोध प्रवर्तक अपनी संकल्पनाओं एवं शोधों के साथ उपस्थित हुये थे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा देविसिंह पाटिल ने विकास शिंदे के उपकरणों खास तौर से ड्रिल मशिन को देखते हुए विकास शिंदे के कार्यों की सराहना की। विदित हो कि, महाराष्ट्र के जलगांव, नंदुरबार, धुलिया जिलों से तैयार खान्देश क...