खुखरायण समाज को नाज होना चाहिए अपने इस हीरे पर..
खुखरायण समाज को नाज होना चाहिए अपने इस हीरे पर.. संगीतकार श्री मदन मोहन कोहली का जन्म 25 जून 1924 को बगदाद इराक में हुआ था.श्री मदन मोहन कोहली के पिता श्री राय बहादुर चुन्नीलाल कोहली शुरू से ही फिल्म व्यवसाय से जुड़े थे. श्री राय बहादुर बाम्बे टाकीज और फिल्मीस्तान जैसे बडे फिल्म स्टूडियो में भागीदार थे. जिसके चलते मदन मोहन कोहली के घर का माहौल फि़ल्मी था और वह फिल्मों में एक बडा नाम बनना चाहते थे.किन्तु श्री राय बहादुर जी फि़ल्मी दुनिया को कॅरीब से जानते थे, इस लिए उन्होंने मदन मोहन को सेना में भर्ती होने देहरादून भेज दिया.मदन मोहन ने 1943 में सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्य करना शुरू भी कर दिया.किन्तु दिल्ली स्थानांतरण होने के बाद मनमोहन एक बार फिर संगीत की तरफ खिचने लग गये और वहां उन्होंने लेफ्टिनेंट की नौकरी छोड़ कर लखनऊ आकाशवाणी में काम प्रारंभ कर दिया .लखनऊ आकाशवाणी में ही उन्हें संगीत जगत से जुड़े उस्ताद फैयाज खान, उस्ताद अली अकबर खान, बेगम अख्तर और तलतमहमूद जैसी मानी हुई हस्तियों से सीखने का मौका मिला. जिन्के कहने पार ही मदन मोहनजी ने लखनऊ से मु...