संदेश

जुलाई, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुखरायण समाज को नाज होना चाहिए अपने इस हीरे पर..

चित्र
खुखरायण  समाज को नाज होना चाहिए अपने इस हीरे पर.. संगीतकार श्री मदन मोहन कोहली का जन्म 25 जून 1924 को बगदाद इराक में हुआ था.श्री मदन मोहन कोहली के पिता श्री राय बहादुर चुन्नीलाल कोहली शुरू से ही फिल्म व्यवसाय से जुड़े थे. श्री राय बहादुर बाम्बे टाकीज और फिल्मीस्तान जैसे बडे फिल्म स्टूडियो में भागीदार थे. जिसके चलते मदन मोहन कोहली के घर का माहौल फि़ल्मी था और वह फिल्मों में एक बडा नाम बनना चाहते थे.किन्तु श्री राय बहादुर जी फि़ल्मी दुनिया को कॅरीब से जानते थे, इस लिए उन्होंने मदन मोहन को सेना में भर्ती होने देहरादून भेज दिया.मदन मोहन ने 1943 में सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्य करना शुरू भी कर दिया.किन्तु दिल्ली स्थानांतरण होने के बाद मनमोहन एक बार फिर संगीत की तरफ खिचने लग गये  और वहां उन्होंने  लेफ्टिनेंट की नौकरी छोड़ कर लखनऊ आकाशवाणी में काम प्रारंभ कर दिया .लखनऊ आकाशवाणी में ही उन्हें संगीत जगत से जुड़े उस्ताद फैयाज खान, उस्ताद अली अकबर खान, बेगम अख्तर और तलतमहमूद जैसी मानी हुई हस्तियों से सीखने का मौका मिला. जिन्के कहने पार ही मदन मोहनजी ने लखनऊ से मु...

किंगकॉंग को हराया था जलगाव में

चित्र
जलगाव से जुड़ी हैं दारा सिंह की यादें,  किंगकॉंग को हराया था जलगाव में.. विशाल चड्ढा । जलगांव गुरुवार को रूस्तम-ए- हिंद कहलाने वाले विश्वविख्यात कुश्ती पहलवान दारा सिंह के निधन के बाद उनके खानदेश के चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. दारा सिंह का जलगाव जिले से काफ़ी निकट का संबंध रहा है. आस्ट्रेलिया के विश्व प्रसिध्ह पहलवान किंगकॉंग को दारा सिंह ने जलगाव में मात्र दो मिनट में चित्त किया था.. कुश्ती से जुड़े जलगाव के पुराने लोगों ने दारा सिंह से जुड़ी यादों को ताज़ा करते हुए बताया की लगभग 42 वर्ष पूर्व  11 जनवरी 1970 में दारा सिंह की जलगाव के पुलिस मुख्यालय से जुड़े मैदान पर विश्व प्रसिध्ह पहलवान किंगकॉंग के साथ कुश्ती हुई थी. इस जाँबाज़ कुश्ती को देखने के लिए जन सागर उमड़ा था. आज इस स्थान पर एक स्टेडियम मौजूद है.. बताते हैं की यह सारी जगह लोगों से खचाखच भरी हुई थी. और इतना ही जन सैलाब कुश्ती स्थल के बाहर भी मौजूद था. जिन लोगों को कुश्ती की टिकटें नही मिली थीं उन्होने कुश्ती स्थल के बाहर हाय-तौबा भी की थी. लोगों ने बताया की जलगाव में उस समय के प्रसिध टाइगर आज़ाद, स्...