विश्व में सबसे छोटी ३०० वर्ष पुरानी बालकृष्ण की मूर्ति का दावा,
विश्व में सबसे छोटी ३०० वर्ष पुरानी बालकृष्ण की मूर्ति का दावा, विशाल चड्ढा । जलगांव जलगांव जिले के धरणगांव शहर में बालकृष्ण स्वरुप की एक ३०० वर्ष पुरानी मूर्ति अपने अलौकिक स्वरुप में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सुशोभित है। वर्षो से इस मूर्ति की पूजा अर्चना कर रहे जोशी परिवार का दावा है कि, बालगोपाल के स्वरुप में विद्यमान यह चांदी की मूर्ति विश्व में सबसे छोटी मूर्ति के रुप में मौजूद है। हालांकी जोशी परिवार द्वारा पुरातन सर्वेक्षण विभाग, लिम्का बुक या अन्य प्रकारके दावों के प्रयोग से इन्कार करते हुए इस मूर्ति की पीढी दर पीढी चली आ रही पूजा अर्चना को ही आधार माना है। जोशी परिवार का दावा है कि, एक वयस्क इन्सान के हांथ की सबसे छोटी उंगली के नाखुन के बराबर की यह कृष्ण मूर्ति विश्व की सबसे छोटी मूर्ति है। इस मूर्ति को चांदी की ठोस धातु से बनाया गया है। किंतू मूर्ति के निर्माण में एक विशेष कलाकृ ती का ध्यान रखा गया है। जोशी परिवार इसे कृष्ण की भक्ति व चमत्कार का पर...