चारसौ से अधिक मोबाईल पोट्रेट को अंजाम दिया मितेन ने
मोबाईल पर थिरकती उंगलियों से अमिताभ बच्चन की सराहना तक, चारसौ से अधिक मोबाईल पोट्रेट को अंजाम दिया मितेन ने जलगांव शहर में बिना किसी आर्ट पाश्र्वभूमी के अपने शौक को आगे बढाते हुए ४३ वर्षीय मितेन लापसिया ने अमिताभ बच्चन के चारसौ से अधिक मोबाईल पोट्रेट बनाकर युवाओं में एक अच्छी पैठ निर्माण की है। इंटरनेट के युग में सीधे साक्षात्कार को जाने की अवस्था में मितेन लापसिया को इस सारी कलात्मकता के लिये स्वयं अमिताभ बच्चन ने बधाई भी दी। लगातार अपना क्रियेशन जारी रखते हुए श्री लापसिया ने पुन: अमिताभ बच्चन को अपनी ओर आकर्षित करते हुए एकबार फिरसे वाहवाही लूटी। शहर में क्रियेटिव डिजाईनर व प्रिंटींग का व्यवसाय करने वाले श्री लापसिया को कला व पोट्रेट बनाने का शौक उनके पिता श्री चंद्रकांत लापसिया से प्राप्त हुआ...