भोर की पहली किरण
भोर की पहली किरण पक्षियों का कलरव चाह कर भी बिस्तर से न निकले का मन उमंग उत्साह के पन्नो की उधेड़ बुन में दिन भर के ताने बाने बुनते हुए न जाने कब सुबह हो गई.. थकान और पसीने की बदबू, मिटटी की सौंधी खुशबु गोधुली पर गोरज से माथा सजाये लौट कर थकान कैसे मिटायें इस धीमी सोच में सूरज ढल गया ...