भरत नाट्यम की मंझी हुई कला कारा है शालिनी राव,
भरत नाट्यम की मंझी हुई कला कारा है शालिनी राव, बेटी की ही चाह के लिए करती थी प्रार्थना विशाल चड्ढा, जलगांव जलगांव - बिहार में जन्मी एवं आसाम में पली-बढी शालिनी राव ने जलगांव में जिलाधिकारी निरंजन सुधांशू की पत्नी के परिचय के साथ अपनी एक अलग पहचान को स्थापित करते हुए जलगांव से विदा ली। जलगांव के जिलाधिकारी रह चुके निरंजन सुधांशू के एक विशेष प्रशिक्षण के लिए चयन होने पर बैंगलोर स्थानांतरण के साथ श्रीमती शालिनी राव ने अपने जलगांव के अनुभव को खुलकर व्यक्त करते हुए इस शहर से स्वयं को भावनात्मक रुप से जोड लिया। श्रीमती शालिनी राव ने जलगांव से जाने से पहले अपने भीतर समायी एक कला को सार्वजनिक मंच पर प्रस्तुत करते हुए शहर के लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि , जलगांव के जिलाधिकारी निरंजन सुधांशू व उनकी पत्नी श्रीमती शालिनी राव के रुप में दो मंझे हुये कलाकार अब तक जलगांव में मौजूद थे। और स्थानीय लोगों ने उनकी कल...