खुखरान डा.अकुन सभरवाल व स्मिता सभरवाल
खुखरान डा.अकुन सभरवाल व स्मिता सभरवाल इन दिनो तेलंगाना के आई.पी.एस. खुखरान दम्पती डा.अकुन व स्मिता सभरवाल देश की सुर्खियों में बने हुए है। डा.अकुन सभरवाल का जन्म ४ दिसबंर १९७६ को पटियाला में हुआ था। वह विद्यमान में ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन के डायरेक्टर के रुप में पोस्टेड है। उनके पिता इंडियन एयर फोर्स में एक अधिकारी थे। जिसके कारण खुखरान डा.अकुन की प्रारंभिक शिक्षा बैंगलोर, पुना, दिल्ली, आसाम, उटी व चंदिगड के केंद्रिय विद्यालयो में हुई। स्कुल और महाविद्यालय शिक्षण में डा.अकुन का गणित विषय सबसे प्रिय था। किन्तू इसके बाद भी उन्होंने दंतचिकित्सा को अपने करियर के रुप में चुना। फेशियल सर्जन विनोद कपुर उनके पसंदीदा प्रोफेसर थे। दंतचिकित्सक के रुप में कार्य करते हुए खुखरान डा.अकुन ने संघ लोकसेवा अयोग की परिक्षा उत्र्तीण करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर ३३ वां स्थान हासिल किया। कामरुप जिले में मुकेश अग्रवाल के उग्रवाद विरोधी अभियान में उन्हें शामिल किया गया। डा.अकुन ने रैगिंग विरोधी मुहिम चलते हुए हैदराबाद सेंट्रल झोन के डी.सी.पी. के रुप में कार्य किया।...