संदेश

जुलाई, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुखरान डा.अकुन सभरवाल व स्मिता सभरवाल

चित्र
खुखरान डा.अकुन सभरवाल व स्मिता सभरवाल    इन दिनो तेलंगाना के आई.पी.एस. खुखरान दम्पती डा.अकुन व स्मिता सभरवाल देश की सुर्खियों में बने हुए है। डा.अकुन सभरवाल का जन्म ४ दिसबंर १९७६ को पटियाला में हुआ था। वह विद्यमान में ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन के डायरेक्टर के रुप में पोस्टेड है। उनके पिता इंडियन एयर फोर्स में एक अधिकारी थे। जिसके कारण खुखरान डा.अकुन की प्रारंभिक शिक्षा बैंगलोर, पुना, दिल्ली, आसाम, उटी व चंदिगड के केंद्रिय विद्यालयो में हुई। स्कुल और महाविद्यालय शिक्षण में डा.अकुन का गणित विषय सबसे प्रिय था। किन्तू इसके बाद भी उन्होंने दंतचिकित्सा को अपने करियर के रुप में चुना। फेशियल सर्जन विनोद कपुर उनके पसंदीदा प्रोफेसर थे। दंतचिकित्सक  के रुप में कार्य करते हुए खुखरान डा.अकुन ने संघ लोकसेवा अयोग की परिक्षा उत्र्तीण करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर ३३ वां स्थान हासिल किया। कामरुप जिले में मुकेश अग्रवाल के उग्रवाद विरोधी अभियान में उन्हें शामिल किया गया। डा.अकुन ने रैगिंग विरोधी मुहिम चलते हुए हैदराबाद सेंट्रल झोन के डी.सी.पी. के रुप में कार्य किया।...

खुखरान राघव चड्ढा

चित्र
खुखरान राघव चड्ढा-आम आदमी पार्टी के शिल्पकार   इतिहास साक्षी है की, खुखरानो ने हर मोर्चे पर स्वयं को साबित करते हुए समाज में अपनी प्रतिष्ठित जगह बनाई है। आज विश्व में कई बडे खुखरान नाम आदर का स्थान रखते है। खुखरान समाज में नवोदित पीढी भी अपने बुर्जुगो से आशिष व आदर्श लेकर आगे बढ रहे है। हाल ही में नई दिल्ली में सत्ता पर आई आम आदमी पार्टी की विजय में भी एक खुखरान शख्सीयत का बडा हाथ है। पेशे से सी.ए. खुखरान राघव चड्ढा इस विजय के १० बडे शिल्पकारो में से एक है। दिल्ली के उत्साहित युवा सी.ए. खुखरान राघव चड्ढा कु छ ही महिनो में आम आदमी पार्टी में विशेष स्थान स्थापित कर खास बन गए। और पार्टी के थिंक टैंक में जगह बनाते हुए प्रवक्ता पद हासिल किया। जानकार बताते है की, विगत विधान सभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के बडे नेताओं के खिलाफ जानकारियां इकठ्ठा कर मोर्चा खोलने का काम राघव चड्ढा ने ही किया था। विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नुपूर शर्मा ने राघव चड्ढा के खिलाफ के छेडछाड का आरोप लगाया था। जिसके बाद से वह चर्चित हो गए।   नई दिल्ली के सुनिल व अल्का चड्ढा के घर ...

खुखरान विराट कोहली..

चित्र
खुखरान विराट कोहली                                        क्रिकेटर विराट कोहली का नाम कौन नही जानता । खुखरान समाज़ के इस प्रतिभाशाली पुत्र के क्रिकेट जगत में बड़े चर्चे हैं । नई दिल्ली के प्रेमजी कोहली व सरोज कोहली के घर ०५ नवंबर १९८८ को विराट का जन्म हुआ ।  बड़े भाई विकास व बड़ी बहन भावना के साथ विराट कोहली ने भी भारती पब्लिक स्कूल मयूर विहार से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की । विकास की शादी चेतना से, जबकि भावना की शादी संजय धिंगरा से हुई है। विराट कोहली के भैया विकास और भाभी चेतना अक्सर आईपीएल के दौरान आरसीबी के मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं।विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली पेशे से वकील थे. उनकी दिसंबर २००६ में मृत्यु हो गई थी ।    विशेष बात यह है की जिस दिन प्रेम कोहली का निधन हुआ, उसी दिन विराट दिल्ली की ओर से कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफ़ी का महत्वपूर्ण म...