खुखरान विराट कोहली..

खुखरान विराट कोहली

                                 
     क्रिकेटर विराट कोहली का नाम कौन नही जानता खुखरान समाज़ के इस प्रतिभाशाली पुत्र के क्रिकेट जगत में बड़े चर्चे हैं नई दिल्ली के प्रेमजी कोहली व सरोज कोहली के घर ०५ नवंबर १९८८ को विराट का जन्म हुआ ।  बड़े भाई विकास व बड़ी बहन भावना के साथ विराट कोहली ने भी भारती पब्लिक स्कूल मयूर विहार से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की विकास की शादी चेतना से, जबकि भावना की शादी संजय धिंगरा से हुई है। विराट कोहली के भैया विकास और भाभी चेतना अक्सर आईपीएल के दौरान आरसीबी के मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं।विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली पेशे से वकील थे. उनकी दिसंबर २००६ में मृत्यु हो गई थी   

विशेष बात यह है की जिस दिन प्रेम कोहली का निधन हुआ, उसी दिन विराट दिल्ली की ओर से कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफ़ी का महत्वपूर्ण मैच खेल रहे थे यही से विराट सुर्ख़ियों में आए विराट मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ वा सीधे हान्थ के मध्यम गति गेंदबाज़ हैं इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान के रूप में खेल रहे विराट ने एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्हें मार्च 2012 में एशिया कप के लिए एकदिवसीय टीम का उप कप्तान बनाया गया था। उन्होंने एशिया कप 2012 के पांचवें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ १४८ गेंदों पर १८३ रन बनाए थे। 0/1 पर आकर, वह ३३० लक्ष्य का एक रिकार्ड का पीछा करते हुऐ 22 चौके और एक छक्का मार कर भारत को जिताया। यह उनके वनडे में उच्चतम स्कोर और एशिया कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। विराट कोहली को बचपन में उनके कोच अजीत चौधरी ने एक निकनेम दिया था और वह निकनेम चीकू था।अभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 52 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं। उन्होंने चार बार टैटू बनवाएं हैं। समुराई यौद्धा वाला टैटू उन्हें सबसे अधिक पसंद है। वर्ष 2006 में रंजी ट्रॉफी के एक खास मैच में कर्नाटका के विरुद्ध खेलते वक्त उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था। फिर भी उन्होंने टीम को नहीं छोड़ा और दिल्ली की तरफ से अपना रंजी पदार्पण किया। कोहली अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। उनका नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले आदमियों में शामिल हैं। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम भी शामिल है। अभी वे एक दर्जन से भी ज्यादा ब्रांड्स के लिए प्रचार करते हैं। माना जाता है कि वह खास 'विसल्स' क्लब जिसमें 100 रुपए से ज्यादा के ब्रांड्स का प्रचार करने वाले खिलाडी शामिल हैं का भी हिस्सा हैं। विराट की लड़कियों में लोकप्रियता गजब की है। उन्हें खून से लिखे प्रेम पत्र मिलना बहुत सामान्य बात है। 
      विराट कोहली कम उम्र में करिश्मा कपूर को पसंद करते थे। और आज वह अनुष्का के कारण हमेसहा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं खुखरान पंजाबी खाने पीने के बड़े शौकीन होते हैं ,  उसी तरह से विराट को स्वादिष्ट खाना पसंद है जब वे दुनिया में कहीं भी यात्रा करते हैं।तब वह तरह तारह के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते हैं ।  

  घर होने पर उन्हें अपनी मम्मी के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर पसंद है। वर्ष 2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों से विराट को अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के अलावा विराट कोहली ही अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 22वें जन्मदिन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शतक पूरा कर लिया था। और 23 साल की उम्र में विराट कोहली ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब 2012 में जीता था।  विराट कोहली अकेले टीम इंडिया के एकमात्र सदस्य हैं, जिन्होंने फिल ह्यूजेस के अंतिम संस्कार में भाग लिया था। विराट कोहली अपने नाम से गरीब बच्चों के लिए एक संस्था चलाते हैं। जिसका नाम विराट कोहली फाउंडेशन है। विराट कोहली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थे जब यह टीम 2008 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीती थी। खुखरान समाज को अपने इस सितारे खुखरान विराट कोहली पर नाज़ होना चाहिए
 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणितज्ञ भास्कराचार्य जयती पर विशेष

श्री इच्छादेवी माता का मंदिर एक तीर्थक्षेत्र

जगजीत , आशा और लता जी.. वाह क्या बात है