फेसबुक पर फैल रहे अश्लील वाईरस से लोगों की छवि धुमिल
फेसबुक पर फैल रहे अश्लील वाईरस से लोगों की छवि धुमिल,
विशेषज्ञों ने सचेत रहते हुए दी पासवर्ड बदलने की सलाह
सोमवार को जलगांव सहित देशभर के फेसबुक युजर्स अश्लील वाईरस को लेकर अच्छे खासे परेशान दिखाई दिये। परेशानी का आलम यह था कि लोग एक दूसरे को फोन करके संबंधित अश्लीलता के बारे में आगाह करते दिखाई दिये। फेसबुक पर इन दिनों विगत कुछ समय यां जनवरी माह से कईं प्रकार के अश्लीम मैसेज, चित्र आदि अचानक पोस्ट हो रहे है। जिसको लेकर फे सबुक युजर्स, फे सबुक प्रयोग कर्ता अपने मित्रों के बारे में गलत राय बना ले रहे है। और इन गलत फहमियों की बदौलत लोगों में आपस में ही द्वेष निर्माण होने लगा है। आईटी क्षेत्र व सॉफ्टवेअर से जुडे विपुल पंजाबी, विशाल मंत्री ने बताया कि विगत दो-तीन दिन से फे सबुक पर अश्लील से वीडिओ, फोटो आदि अपने आप किसी के नाम पर अपलोड हो रहे है। इतना ही नहीं यह सारी सामग्री फेसबुक युजर्स के मित्रों, परिजनों आदि को अपने आप ही टैग कर ले रहे है। जिसकी जानकारी फेसबुक खाता धारक को नहीं मिल पाती। किन्तू जब कोई अन्य फेसबुक पर बैठता है तो उसकी फेसबुक दीवार पर यह सारी अश्लीलता झलकने लगती है। जिससे खफा होकर वह व्यक्ती टैग करने वाले व्यक्ती के खिलाफ गलत अवधारना बनाकर नाराजगी प्रस्तुत कर रहा है। यां फिर झगडे पर उतारू हो रहा है। इस अश्लील वाईरस के चलते ना केवल लोगों की छवि खराब हो रही है बल्कि परिवारों व मित्रों में मर्यादाओं पर भी प्रभाव पड रहा है।
कंप्युटर क्षेत्र के इंजिनियर विपुल पंजाबी ने बताया कि सोमवार को ही उन्होने हॅक हो चुके एक फे सबुक एकाऊन्ट से लगभग एक दर्जन से अधिक बार यह घटिया सामग्री डीलिट की। संबंधित फेसबुक एकाऊन्टों को हैक कर लिया गया है। विपुल ने जानकारी दी कि बार-बार ऑनलाईन स्तर पर पासवर्ड बदलने के बावजुद यह प्रक्रिया लगातार जारी रही। इस प्रक्रिया से बचने के लिये विपुल व विशाल मंत्री ने बताया कि फेसबुक एकाऊन्ट धारक जिस जगह मसलन, स्मार्ट फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप आदि पर अपना फे सबुक एकाऊन्ट खोलते हों। उन सभी स्थानों पर हिस्ट्री व कुकीज डिलीट कर अपने फेसबुक एकाऊन्ट का पासवर्ड बदले। यह प्रक्रिया दो से तीन बार दोहराते हुए किसी एक स्थान पर ही फेसबुक एकाऊन्ट खोलते हुए एक सशक्त सा पास वर्ड डाले। जिसके उपरांत कुछ हद तक अश्लील वाईरस की समस्या से निजात पाई जा सकती है। इस बीच कईं बडे साहित्यकारों, व्यंग्य कार दिल्ली के सुभाष चंदर, सीबीएसई स्कुल से जुडे विकास, फैशन क्षेत्र से जुडी एक महिला जैसे कईं लोगों ने इस वाईरस से पिडीत होने की शिकायत की। अधिकांश लोग इस वाईरस क ो मित्रों के फोन आने के बाद अपनी टाईम लाईन से हटाकर छुटकारा पा रहे है। किन्तू इस प्रक्रि या से अस्थाई हल सामने आ रहा है। वाईरस से बिगडती छवि से ऊबरने के लिये लोगों को दिन में कईं बार अपने फेसबुक जांचते रहने की भी सलाह दी गई। इतना ही नहीं पासवर्ड बदलने के अलावा फेसबुक जांचने के बाद त्वरित लॉग आऊट करने, कुकिज, हिस्ट्री डिलीट करने की भी सलाह दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें