रेमन मैगसेसे पुरस्कार..निलीमा मिश्रा
ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे रेमन मैगसेसे पुरस्कार का अर्थ भारत में जमीनी स्तर का कार्य, पारोला की निलीमा मिश्रा ने किया गांव में बसता है भारत, उक्ति को सिध्द सामाजिक कार्यों, विभिन्न प्रकार के उत्थानों, समाज की दिशा निर्धारण व प्रेरणा के लिए दिए जानेवाले विश्व के एक सर्वोच्च पुरस्कार रेमन मैगसेसे पुरस्कार का वर्ष २०११ ·का सम्मान जलगांव जिले के पारोला तहसील के बहादरपुर गांव की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री निलीमा मिश्रा को दिए जाने की घोषणा घोषणा के साथ गांधीजी के अमर वाक्य कि गांव में भारत बसता है का सत्यापन हुआ है। पारोला तहसील के छोटे से गांव बहादरपुर से अपने सामाजिक कार्यों को ग्रामीण पटल पर उदय करनेवाली निलीमा के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि , गांव में सामान्य सा व्यक्तित्व एवं अपने काम की धुनी निलीमा एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के ...