जलगाँव जिले में आ सकता है मेगसेसे पुरस्कार, परोला की नीलिमा मिश्रा प्रबल दावेदार..
जलगाँव जिले के परोला के बहादरपुर में एक स्वमसेवी संगठन के माध्यम से, महिला बचत गुटों के निर्माण, अग्निहोत्र चिकित्सा शैली व अन्य कार्यों से विश्व पटल पर अपना और अपने संगठन का नाम रोशन करने वाली नीलिमा मिश्रा २६ जुलाई या एक दो दिन में मेगसेसे पुरस्कारसे सम्मानित हो सकती हैं..
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही मेगसेसे पुरस्कार देने वाले सस्थान के नुमाइंदो ने परोला के बहादरपुर स्थित भगिनी निवेदिता ग्रामीण विज्ञानं निकेतन का दौरा करते हुए नीलिमा मिश्रा के सामाजिक कार्यों का जायजा लिया, इतना ही नहीं उनके ग्रामीण विकास के कार्यों की सराहना करते हुए उनका नाम मेगसेसे पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा में तय किया जिस पर २६ जुलाई को अंतररास्ट्रीय निर्णायकों दयारा फैसला लिया जा सकता है..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें