कमल के गुणों ने दी कमल लगाने की प्रेरणा
कमल के गुणों ने दी कमल लगाने की प्रेरणा ( पूना से लौट क र विशाल चड्डा ) पूना शहर के चिंचवड परिसर में ए क लाँड्री व्यवसायी द्वारा कमल के गुणों से प्रेरित होते हुए अपने इस शौ क को कमल की नर्सरी में परिवर्तित क रते हुए बागवानी के ए क स्वरूप को प्रस्तुत किया गया है । क हा जाता है कि कमल जैसा सुंदर फूल क ीचड में खिलता है । किंतु इन सब क हावतों को क हावत ही सिद्ध क रते हुए पूना के चिंचवड में रहने वाले सतीष गादिया ने १५ साल पहले क मल के फूलों की नर्सरी बनाने का यत्न प्रारंभ किया । आज उनका यह प्रयास सकारात्म क प्रस्तुति के साथ ए क अच्छी खासी पहचान व शोध का विषय बन गया है । सतीष गादिय...