जगजीत , आशा और लता जी.. वाह क्या बात है

ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह , स्वरकोकिला लता जी व आशा जी की जुगलबंदी का यह गीत लाजवाब, अप्रतिम है.
गीत की शुरुवात में जगजीत जी द्वारा कहे गए शेर के अंदाज़ को गीत के अंत तक महसूस किया जा सकता है.

आइना देख के बोले यह सँवरने वाले
अब तो बे -मौत मरेंगे मेरे मरने वाले
देखके तुमको होश में आना भूल गए
याद रहे तुम औ ज़माना भूल गए
जब सामने तुम
जब सामने तुम , आ जाते हो
क्या जानिये क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता हा i, कुछ खो जाता है
क्या जानिये क्या हो जाता है
चाहा था यह कहेंगे
सोचा था सोचा था वो कहेंगे
आये वोह सामने तो , कुछ भी न कह सके
बस देखा के उन्हें हम.
देख कर तुझको यकीन होता है
कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको दिल कहीं होश कहीं होता है
हो जब सामने तुम , आ जाते हो
क्या जानिये क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है , कुछ खो जाता हा i
क्या जानीय क्या हो जाता है
आ कर चले न जाना , ऐसे नहीं सताना
दे कर हंसी लबों को , आँखों को मत रुलाना
देना न बेक़रारी दिल का करार बन के
यादों में खो न जाना तुम इंतज़ार बन के , इंतज़ार बन के
भूल कर तुमको न जी पाएंगे
साथ तुम होगी जहाँ जायेंगे
हम कोई वक़्त नहीं हैं हमदम
जब बुलाओगे चले आयेंगे
जब सामने तुम
हां हां जब सामने तुम , आ जाते हो
क्या जानिये क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है , कुछ खो जाता है
क्या जानिये क्या हो जाता है...

टिप्पणियाँ

  1. sbobet | Sportsbet
    “The most popular horse racing markets are on horse racing and in other sports, the sbobet 10bet betting fun88 soikeotot site offers you a wide range sbobet ทางเข้า of ways to place bets on your favourite

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री इच्छादेवी माता का मंदिर एक तीर्थक्षेत्र

गणितज्ञ भास्कराचार्य जयती पर विशेष