खुखरान विराट कोहली..
खुखरान विराट कोहली
क्रिकेटर विराट कोहली का नाम कौन नही जानता । खुखरान समाज़
के इस प्रतिभाशाली पुत्र के क्रिकेट जगत में बड़े चर्चे हैं । नई दिल्ली के
प्रेमजी कोहली व सरोज कोहली के घर ०५ नवंबर १९८८ को विराट का जन्म हुआ ।
बड़े भाई विकास व बड़ी बहन भावना के साथ विराट कोहली ने भी भारती पब्लिक
स्कूल मयूर विहार से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की । विकास
की शादी चेतना से, जबकि भावना की शादी संजय धिंगरा से हुई है। विराट
कोहली के भैया विकास और भाभी चेतना अक्सर आईपीएल के दौरान आरसीबी के
मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं।विराट कोहली के पिता प्रेम
कोहली पेशे से वकील थे. उनकी दिसंबर २००६ में मृत्यु हो गई थी ।

विराट कोहली कम उम्र में करिश्मा कपूर को पसंद करते थे। और आज वह अनुष्का के कारण हमेसहा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं । खुखरान पंजाबी खाने पीने के बड़े शौकीन होते हैं , उसी तरह से विराट
को स्वादिष्ट खाना पसंद है जब वे
दुनिया में कहीं भी यात्रा करते हैं।तब वह तरह तारह के स्वादिष्ट व्यंजनों
का लुत्फ़ उठाते हैं ।
घर होने पर उन्हें अपनी मम्मी के
हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर पसंद है। वर्ष 2013 में राष्ट्रपति प्रणब
मुखर्जी के हाथों से विराट को अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। सचिन तेंदुलकर
और सुरेश रैना के अलावा विराट कोहली ही अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने
अपने 22वें जन्मदिन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शतक पूरा कर
लिया था। और 23 साल की उम्र में विराट कोहली ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब
2012 में जीता था। विराट कोहली अकेले टीम इंडिया के एकमात्र सदस्य हैं,
जिन्होंने फिल ह्यूजेस के अंतिम संस्कार में भाग लिया था। विराट कोहली अपने
नाम से गरीब बच्चों के लिए एक संस्था चलाते हैं। जिसका नाम विराट कोहली
फाउंडेशन है। विराट कोहली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थे जब यह
टीम 2008 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीती थी। खुखरान समाज को अपने इस सितारे खुखरान विराट कोहली पर नाज़ होना चाहिए ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें