## शुभकामनाएं देने वाली संस्थाचालिका पर राष्ट्रद्रोह मुक़दमे की मांग

डा. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस की शुभकामनाएं देने वाली संस्थाचालिका पर राष्ट्रद्रोह मुक़दमे की मांग






जलगांव - गत सोमवार १८ अप्रैल को जलगाँव के भारिप बहुजन महासंघ की ओर से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोंपते हुए विगत दिनों पाचोरा में हुए संविधान निर्माता डा. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के अपमान पर सम्बंधित संस्थाचालिका डा. अस्मिता पाटिल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई l इस अवसर पर भारिप बहुजन महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकुंद नन्नावरे ने जिलाधिकारी की ओर से निवासी उप जिलाधिकारी रमेश काले को एक ज्ञापन सोंपते हुए कहा कि गत गुरुवार १४ अप्रैल को देश भर में संविधान निर्माता डा. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर का १२० वा जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया। किन्तु जलगांव के पाचोरा तहसील में एक अध्यापक निर्माण करनेवाली संस्था व उसकी संस्था अध्यक्षा द्वारा डा. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस की शुभकामनाएं दिए जाने वाले होर्डिंग लगा कर महामना सहित सारे समाज का अपमान किया गया l मुकुंद नन्नावरे ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सम्बंधित संस्थाचालिका डा. अस्मिता पाटिल द्वारा पढ़ा लिखा होने , पाचोरा में डी.एड. व बी.एड. महाविद्यालय के माध्यम से समाज शिक्षित करने के कार्य के बावजूद यह सब जानबुझ कर किया गया है l भारिप बहुजन महासंघ के कर्यकर्तायो का कहना था कि पाचोंरा शहर में अध्यापक निर्माण करनेवाली कर्मशाला के रुप में एड. एच.एन. पाटिल अध्यापक विद्यालय एवं श्रीमती सुमनताई बी.एड. कॉलेज की अध्यक्षा कही जानेवाली डा. अस्मिता पाटिल ने अपनी समाज छवि को और भी उज्ज्वल करने एवं डा. बाबासाहब आंबेडकर के अनुयायीयों के बीच अपनी सकारात्मक छवि निर्माण करने के लिए पाचोरा शहर के भडगांव मार्ग पर स्थित महाराणा प्रताप व कॉलेज चौक पर एक बडा बैनर लगाते हुए डा. बाबासाहब आंबेडकर के जन्मदिन की जगह उनके महापरिनिर्वाण दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं दे डाली। यह एक कोई छोटी गलती नहीं है संस्थान की अध्यक्षा द्वारा होर्डिंग पर अपने चित्र के साथ इतनी बडी लापरवाही का उदाहरण सार्वजनिक करते हुए अपनी बुद्धि का परिचय दिया है, जबकि डा. अस्मिता पाटिल ने आज जो प्रगति की है वह डा. बाबासाहब द्वारा बनाये गए हिन्दू कोड बिल में महिलायों को सर्वोपरि अधिकारों के कारण है, जबकि उनको यह भी नहीं मालूम की जयंती ओर महापरिनिर्वाण दिवस में क्या अंतर है, दैनिक भास्कर की खबर पर जाग्रत हुए समाज द्वारा बेनर पर प्रकाशित किये गए महापरिनिर्वाण दिवस की शुभकामनाओं पर सम्बंधित संस्थाचालिका डा. अस्मिता पाटिल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के अलावा अक्ट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है , भारिप बहुजन महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकुंद नन्नावरे ने चेतावनी देते हुए कहा की अपराध दर्ज न होने पर जिले की सभी तहसीलों पर अनशन आन्दोलन किये जायेंगे , इस अवसर पर गमीर शेख , दीपक बिरहादेय, दीपक बाविस्कर , प्रवीन परदेशी , अकिल सोदागर , संदीप जाधव , बालू नन्नावरे , भूषण सोनावने , माजिद जहान्गिरदार , बाबा दिपके , रामा बिरहादेय , आत्माराम अहिरे , आदि प्रमुख रूप से मोजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जगजीत , आशा और लता जी.. वाह क्या बात है

श्री इच्छादेवी माता का मंदिर एक तीर्थक्षेत्र

गणितज्ञ भास्कराचार्य जयती पर विशेष